बिना तैयारी शिफ्टिंग के अादेश, एक-दाे दिन जेएलएन में ही रहेंगे मरीज - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 29 मार्च 2020

बिना तैयारी शिफ्टिंग के अादेश, एक-दाे दिन जेएलएन में ही रहेंगे मरीज


जेएलएन हॉस्पिटल में काेराेना पॉजिटिव मरीज अाने के बाद सरकार से मिली गाइड लाइन काे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल काे खाली कराने की तैयारी शुरू कर दी।

आगामी आदेश तक यूरोलॉजी यूनिट का चयन किया गया जहां आपातकालीन यूनिट चलाई जानी थी। काेराेना पॉजिटिव मरीज के बाद वहां वार्ड भी खाेल दिए गए लेकिन मरीजों की जांच व अन्य सुविधाओं काे देखा जाए ताे वहां नहीं के बराबर सुविधा थी। इसी कारण दोपहर बाद आदेश राेकने पड़े।

जांच हुई ताे सामने अाया की कार्डियोलॉजी में लगी एक्स-रे मशीन काफी पुरानी है, वह इतना लाेड़ नहीं ले सकेगी। सोनोग्राफी करवाने के लिए मरीजों काे इधर ही अाना पड़ेगा। सबसे बड़ी बात ताे ब्लड
बैंक की सामने अाई। जेएलएन में केवल एक ही ब्लड बैंक है जाे मुख्य बिल्डिंग में है। इसी कारण जब तक दूसरी व्यवस्था या विकल्प नहीं मिलता, तब तक आपात कालीन यूनिट वहीं चलेगी, मरीज भी यहीं भर्ती रहेंंगे।

जेएलएन आेपीडी यूरोलोजी व काॅर्डियोलाॅजी में होगा शिफ्ट।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajmer News - rajasthan news orders without shifting preparations patients will remain in jln every single day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dBHc5g

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad