DONATION - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

DONATION

१.-अनुदान एवं दान आदि
२.-सदस्यता शुल्क
३.-सरकार वह जनता के द्वारा दिया गया अनुदान व भेट
४.-विभिन्न मनोरंजन साधन जो कानून द्वारा वर्जित न हो एवं मुख्य संरक्षक ट्रस्टी एवं आजीवन सदस्यों द्वारा प्राप्त शुल्क को स्थाई कोष में जमा कराने से प्राप्त ब्याज चल एवं अचल संपत्ति से प्राप्त किराया आदि।
न्यास संस्था के उत्तराधिकार का तरीका:-
न्यास के समस्त सदस्यों के द्वारा बहुमत से उत्तराधिकारी का चयन करना व संस्थापक को विशेष अधिकार दिया गया है कि वह अपना उत्तराधिकारी स्वयं विवेक से चयन कर सकेगा
इस प्रयास में संस्थापक दवारा अपनी पैतृक भूमि जोकि प्रन्यास का मुख्य कार्यालय है १.३८ हेक्टेयर​ में विस्तृत है व प्रन्यासी श्री रामचंद्र सिंह द्वारा 41 बीघा 4 बिस्वा जमीन जोकि ग्राम बडा की ढाणी (भानुदा) तहसील रतनगढ़ जिला चूरु में स्थित है जहां पर प्रन्यास के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल का निर्माण किया जा रहा है संस्था के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजक किए जाते व आमजन को स्वस्थ देखने की भावना से संस्था के द्वारा मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जाता है संस्था के द्वारा लगातार कई वर्षों से वन्यजीव मोर के संरक्षण में दाना पानी की व्यवस्था की जाती रही है नवलगढ़ में सार्वधिक मोर श्री रामचंद्र सेवा धाम ट्रस्ट परिसर में पाए जाते हैं मंदिर में १९९७ से अखंड ज्योति ईश्वर के चरणों में समर्पित कर रखी है आपकी भावनाएं समाज के हितार्थ में कार्य करना चाहती हैं तो हमारे साथ जुड़े और हमारा लोक हितार्थ के कार्य में मनोबल बढ़ाएं मात्र ११०० रुपए देकर प्रन्यास के सदस्य बने व लोकहितार्थ कार्यों में हमारे सहभागी बने

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad