अजमेर में अब तक करीब 480 कराेड़ का काराेबार ठप - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 30 मार्च 2020

अजमेर में अब तक करीब 480 कराेड़ का काराेबार ठप

425 हाेटल-गेस्ट हाउसाें पर लगे हैं ताले, 210 विवाह स्थागित, बंद पड़े हैं समाराेह स्थल, 5 हजार से ज्यादा व्यापारी घर पर बैठे हैं फ्री


लाॅकडाउन के 8वें दिन रविवार काे भी बाजाराें में सन्नाटा पसरा रहा। लाॅकडाउन से शहर में राेजाना करीब 60 कराेड़ का काराेबार प्रभावित हाे रहा है। इस तरह से अब तक 480 कराेड़ का काराेबार प्रभावित हआ। शहर की 5 हजार दुकानें बंद पड़ी हैं, व्यापारी घर पर फ्री बैठे हैं।

इसी तरह 425 हाेटल-गेस्टहाउसाें पर ताले लगे हैं, आैर शहर में 210 विवाह समाराेह स्थागित कर दिए गए हैं। इतने ही समाराेह स्थलाें पर ताले जड़े हैं। 100 से अधिक फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। काराेबार की स्थिति बद से बदतर हाेती जा रही है, लेकिन इन सबके के बावजूद देशहित में अजमेर के लाेग खुद काे घर में रखकर काेराेना बचाव में अहम याेगदान दे रहे हैं। यह यहां के लाेगाें का जज्बा ही है, जाे मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियाें का सामने करने के लिए डटे हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajmer News - rajasthan news the business of about 480 crores has come to a standstill in ajmer so far


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JqpWSI

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad