फसल खराबा : बीमा कंपनियों को 24 घंटे टोल फ्री नंबर चालू रखने के निर्देश - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 30 मार्च 2020

फसल खराबा : बीमा कंपनियों को 24 घंटे टोल फ्री नंबर चालू रखने के निर्देश


उप निदेशक वीके शर्मा ने बताया कि इनमें से यदि कोई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कॉल अटेंड नहीं करे तो जिला को-ऑर्डिनेटर सुशील तिवाड़ी 8795680777 तथा सौरभ शर्मा 7000207092 को सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे के मध्य रिकॉर्डिंग कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा खराबी के 7 दिवस में लिखित में सूचना कृषि तथा बैंक कार्मिकों के माध्यम से बीमा कंपनी को भिजवाई जा सकती है। उपनिदेशक ने बताया कि वास्तव में किसान के खेत पर खराबा हुआ है को अनिवार्य रूप से खराबे की सूचना इस प्रकार दें :-

किसान का नाम व पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, खेत का खसरा नंबर, केसीसी डायरी खाता संख्या, बैंक शाखा का नाम।

उपनिदेशक ने बीमा नियमों का हवाला देते हुए बताया कि जिन किसानों की फसलें खेतों में खड़ी हैं और बारिश आदि से प्रभावित हुई है तो इसके लिए फसल कटाई प्रयोग करवाए जा रहे हैं उसी आधार पर नुकसान का आकलन कर बीमा क्लेम का निर्धारण किया जाएगा। ऐसे मामलों में व्यक्तिगत क्लेम दर्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है।

अजमेर तहसील : शिशुपाल यादव 9680687740, अरांई तहसील : कालीचरण वर्मा 8109330495, ब्यावर तहसील : राजकुमार कुशवाहा 7987638026, भिनाय तहसील : राहुल पटेल 9131848917, बिजयनगर तहसील : आकाश पाराशर 8299829001, केकड़ी तहसील : हेमराज माली 9636910831, किशनगढ़ तहसील : मुकेश कुल्हारी 9587856195, मसूदा तहसील : बालवीर 8290099633, नसीराबाद तहसील : विजय रावत 7073206082, पीसांगन तहसील : लोकेश वर्मा 9602544301, पुष्कर तहसील : हेमंत दायमा 9057956860, रुपनगढ़ तहसील : मांगीलाल 9166792521, सरवाड़ तहसील : जावेद अहमद 8107518840, सावर तहसील : लोकेश मीणा 8769690732, टांटोटी तहसील : आलोक कुमार 8707401159, टॉडगढ़ तहसील : कुशाल चौहान 8741927672


अजमेर | जिले में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के क्लेम किसानों को बीमा कंपनियों को दर्ज कराने होंगे। इसके लिए कृषि विभाग ने रविवार को सभी बीमा कंपनियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने टोल फ्री नंबर 24 घंटे चालू रखें। जिले में 25-26 मार्च को हुई बारिश तथा ओलावृष्टि से खेतों में फसलें (खड़ी फसल अथवा ढेरी) खराब हुई है। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नियमों के अनुसार किसानों के व्यक्तिगत बीमा क्लेम दर्ज करने के प्रावधान को देखते हुए उपनिदेशक कृषि विस्तार वीके शर्मा ने जिले हेतु अधिकृत बीमा कंपनी एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को 24 घंटे टोल फ्री नंबर चालू रखने के निर्देश दिए हैं। किसानों से अपील की है कि कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002660700 पर खराबे के 72 घंटे में खराबा दर्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी के ब्लॉक प्रतिनिधियों को भी खराबे की सूचना दे सकते हैं। किसान आगे दिए गए नंबरों पर अपने क्षेत्र के अनुसार सूचना दे सकते हैं -



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QSOUOy

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad