कर्फ्यूग्रस्त इलाके में वाहनों से पहुंचेंगी रसद सामग्री व सब्जियां - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 29 मार्च 2020

कर्फ्यूग्रस्त इलाके में वाहनों से पहुंचेंगी रसद सामग्री व सब्जियां


कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्‌देनजर जिन इलाकों में कर्फ्यू लागू है, वहां रसद और सब्जी आपूर्ति 15 वाहनों के माध्यम से की जाएगी।

कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक किराना सामग्री की आपूर्ति के लिए रिलायंस फ्रेश स्टोर की दो गाड़ियां एवं आठ चल दुकानदारों को चिन्हित किया गया है। इनके द्वारा आवश्यक वस्तुओं की उचित मूल्यों पर होम डिलिवरी की जाएगी। समस्त चल दुकानदार अपने वाहन के सामने निर्धारित मूल्य सूची लगाएंगे। दुकानदार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक सामग्री वितरित करेंगे। चल दुकानदारों में सादिक खान (8619581914), काजी मुनवर अली (9251073888) को ढाई दिन का झोंपड़ा, कातन बावड़ी, गरीब नवाज कॉलोनी, केला बावड़ी, बड़बाव तालाब, तारागढ़ पहाड़ी बस्ती के नीचे का भाग, झरनेश्वर रोड के नीचे का भाग, फरहद सिद्धिकी (9799903899) एवं नफीस मियां चिश्ती (7733969858) को दरगाह बाजार, दरगाह शरीफ, बडा पीर, अंदरकोट, सोलहखम्भा, लंगरखाना गली, चौधर मौहल्ला, खादिम मोहल्ला, झालरा इमामबाड़ा ,पन्नीग्राम चौक, इफ्तेखार हुसैन (9460547196) एवं फजल सिद्धिकी (9828049558) को नला बाजार, मदारगेट का भाग,झाटियावास,रगत्यागली,घसेटी मोहल्ला का भाग, मूंदड़ी मौहल्ला, गुर्जर मोहल्ला ,खारी कुई डिग्गी चौक , पुरानी मंडी, अबु तालीब (9828052693) एवं आफताब सिद्धिकी (9828049588) को क्लॉक टॉवर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची लौहार बस्ती,उसरीगेट,प्लाजा का भाग, खजूर का बाड़ा ब्ल्यू केसल पड़ाव,केसरगंज गोलचक्कर सब्जीमंडी,जय किशन (9829839696) एवं विशाल (9829839696) को देहली गेट के बाहर का समस्त भाग, लोंगिया मोहल्ला, हरिजन बस्ती लौंगिया, नवलनगर में खाद्य एवं किराना सामग्री घर घर वितरण के लिए निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि रिलायंस मार्केट के प्रदीप (7014128797) एवं साबिर अली (7976180014) ढाई दिन का झोंपड़ा, कातन बावड़ी, गरीब नवाज कॉलोनी, केला बावड़ी, बड़बाव तालाब, तारागढ़ पहाड़ी बस्ती के नीचे का भाग, झरनेश्वर रोड के नीचे का भाग, दरगाह बाजार, दरगाह शरीफ, बडा पीर,अन्दरकोट,सोलहखम्भा, लंगरखाना गली, चौधर मौहल्ला, खादिम मौहल्ला, झालरा इमामबाड़ा ,पन्नीग्राम चौक तथा राजमल (9784254211) एवं सूरज (9680212053) नला बाजार, मदारगेट का भाग, रगत्या गली, घसेटी मोहल्ला का भाग, मूंदड़ी मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, खारी कुई डिग्गी चौक, पुरानी मंडी, क्लॉक टॉवर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची लोहार बस्ती, ऊसरी गेट,प्लाजा का भाग, खजूर का बाड़ा, ब्ल्यू केसल पड़ाव, केसरगंज गोलचक्कर, सब्जीमंडी, देहली गेट के बाहर का समस्त भाग, लौंगिया मोहल्ला, हरिजन बस्ती लौंगिया, नवल नगर में सामग्री वितरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि सब्जी वितरण के लिए मांगीलाल (982981869) को ढाई दिन का झोंपड़ा,कातन बावड़ी, गरीब नवाज कॉलोनी, केला बावड़ी, बड़बाव तालाब, तारागढ़ पहाड़ी बस्ती के नीचे का भाग,झरनेश्वर रोड़ के नीचे का भाग, लालचन्द (874005693) को दरगाह बाजार, दरगाह शरीफ, बडा पीर,अन्दरकोट,सोलहखम्भा, लंगरखाना गली, चौधर मौहल्ला, खादिम मोहल्ला, झालरा इमामबाड़ा , पन्नीग्राम चौक, दीपक (8619605720) को नला बाजार, मदारगेट का भाग, रगत्या गली, घसेटी मोहल्ला का भाग, मूंदड़ी मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, खारी कुई डिग्गी चौक, पुरानी मंडी एवं नौरत (8290052407) को क्लॉक टॉवर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची लौहार बस्ती,उसरीगेट,प्लाजा का भाग,खजूर का बाड़ा, ब्ल्यू केसल पड़ाव, केसरगंज, गोलचक्कर, सब्जी मंडी, देहली गेट के बाहर का समस्त भाग, लौंगिया मोहल्ला, हरिजन बस्ती लौंगिया, नवलनगर को निर्देशित किया गया है।

करीब 7 हजार पैकेट प्रभावित इलाके में बंटवाए जाएंगे। अजमेर डेयरी की पांच गाड़ियों के द्वारा दूध की घर-घर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

क्लाॅक टावर, काेतवाली, दरगाह अाैर गंज पुलिस थानाें के कई इलाकाें में कर्फ्यू लगने के बाद पसरा सन्नाटा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajmer News - rajasthan news logistics and vegetables will reach the curfew area by vehicles


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bzy8vT

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad