भीलवाड़ा में कम्यूनिटी संक्रमण, कोरोना पीड़ित की माैत के बाद बेटा-पत्नी भी राेगी - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 28 मार्च 2020

भीलवाड़ा में कम्यूनिटी संक्रमण, कोरोना पीड़ित की माैत के बाद बेटा-पत्नी भी राेगी

जयपुर.देश के काेराेनाजाेन बने भीलवाड़ा में कम्यूनिटी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार काे मिले 2 नए राेगी वे हैं, जिनके 60 वर्षीय परिजन की गुरुवार को मौत हुई थी। गांव नाथड़ियास इस बुजुर्ग की 55 वर्षीय पत्नी और 35 साल के बेटे की रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आई है। इसके बाद पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 19 से बढ़कर 21 हाे गई। इन्हीं वृद्ध के साथ गुरुवार काे दम ताेड़ने वाले 73 वर्षीय काेराेना पाॅजिटिव का 44 वर्षीय बेटा और 25 वर्षीय पाेती गुरुवार शाम काे ही पाॅजिटिव मिल गए थे। उधर, भीलवाड़ा के एमजी अस्पताल के आइसाेलेशन वार्ड मेंभर्ती संदिग्ध मरीजाें की संख्या बढ़कर 43 हाे गई है। इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले से अब तक 588 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 21 पाॅजिटिव आचुके, जबकि 82 की रिपाेर्ट आना बाकी है। बाकी सब निगेटिव निकले।

जाेधपुर : शहर में लगातार तीसरे दिन मिला मरीज
शहर में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार काे एक और पॉजिटिव मिला। यह 20 वर्षीय युवक बीजेएस कॉलोनी निवासी है और बुधवार को पॉजिटिव आए युवक का दोस्त है। दोनों लंदन से 19 मार्च काे जोधपुर आए थे। ये लंदन में भी रूम शेयर करते हैं। शहर में अब 6 मरीज मिल चुके हैं।

डूंगरपुर : पिता-पुत्र मिले पाॅजिटिव, इंदौर से लौटे थे
डूंगरपुर में पिता-पुत्र काेराेना पाॅजिटिव मिले हैं। ये दाे दिन 25 मार्च को आसपुर क्षेत्र के अपने गांव में बाइक पर इंदौर से लौटे थे। अब पूरा गांव सीज कर दिया गया है। पिता-पुत्र से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री जानने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।

चूरू : पाेती की जांच कराने गई थी खुद पीड़ित निकली
सुजानगढ़ तहसील के भांगीवाद गांव की 50 वर्षीया महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद देर शाम पूरे गांव को सील कर दिया है। महिला 26 मार्च को सर्दी-जुकाम से पीड़ित पोती को जयपुर दिखाने गई थी। वहां महिला में भी काेराेना के लक्षण मिले। अब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर में गली को किसी के प्रवेश के लिए बंद कर दिया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33SnPR5

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad