विभिन्न शहराें में फंसे हैं परिजन और रिश्तेदार लाने-ले जाने के लिए नहीं हाे पा रहा है प्रबंध - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 26 मार्च 2020

विभिन्न शहराें में फंसे हैं परिजन और रिश्तेदार लाने-ले जाने के लिए नहीं हाे पा रहा है प्रबंध


शहर में राेजाना कई मामले एेसे सामने आ रहे हैं जिसमें एक दूसरे शहराें में घर के सदस्य लाॅक डाउन के कारण रिश्तेदाराें के घराें में ही रहने पर मजबूर हैं। उन्हें लाने-ले जाने के लिए प्रबंध नहीं हाे पा रहा है। बसें, ट्रेंने आैर फ्लाइट बंद हैं। टैक्सी अाैर कार आदि भी संचालित नहीं की जा रही हैं। एेसे में परेशानी यह है कि घर के सदस्य अपने घराें तक कैसे पहुंचे, हालांकि मेडिकल इमरजेंसी के तहत गंभीर बीमारी आैर देहांत की स्थिति में जिला प्रशासन की आेर से वाहनाें के पास बनाए जा रहे हैं। इसके लिए एडीएम सिटी, उपखंड अधिकारी, आरटीआे, डीटीओ आैर जिले के समस्त तहसीलदाराें काे जिम्मेदारी साैंपी गई है।

कहां किसके जरिए मिलेगा वाहन पास | अजमेर शहर के लिए अजमेर शहर से बाहर जाने के लिए वाहन पास एडीएम सिटी अरविंद सेंगवा, आरटीअाे अर्जुनसिंह, डीटीओ राजीव शर्मा आैर डीटीओ खेमसिंह द्वारा जारी किया जाएगा। जिला कलेक्ट्रेट के 0145-2627300 आैर परिवहन विभाग के 0145-2787047 नंबराें पर इसके लिए संपर्क किया जा सकता है। साथ ही एडीएम सिटी के माेबाइल नंबर 9414003585, आरटीअाे 9461391001, डीटीओ 9413301700 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

कलेक्टर का आदेश, माेबाइल स्विच आॅफ नहीं करें अधिकारी

जिला कलेक्टर विश्वमाेहन शर्मा ने सभी अधिकारियों काे निर्देश दिए हैं कि माेबाइल स्विच आॅफ नहीं रखें आैर सभी लाेगाें काे उचित मार्गदर्शन दें, आैर उचित कार्रवाई करें।


आपदा में मदद के लिए इन अधिकारियों से कर सकते हैं संपर्क

जिले के अन्य स्थानाें के लिए इनसे करें संपर्क | इसी तरह ब्यावर के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट जसमीत सिंह के माेबाइल नंबर 9079313972, तहसीलदार रमेश चंद 907930000 आैर परिवहन अधिकारी देवीचंद ढाका के 9828842357 नंबराें पर संपर्क किया जा सकता है। लैंडलाइन नंबर 01462-257336 पर भी संपर्क किया जा सकता है। टाॅडगढ़ के लिए भी जसमीत सिंह आैर नायाब तहसीलदार काे जिम्मेदारी साैंपी गई है। वहीं अजमेर के उपखंड क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट आर्तिका शुक्ला के माेबाइल नंबर 7311130030 व तहसीलदार प्रीति चाैहान 9784096203 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह किशनगढ़ के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार 9717180139, तहसीलदार 800342521 आैर डीटीओ राधेश्याम शर्मा 7976277230 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं रूपनगढ़ आैर अराईं के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट से संपर्क किया जा सकता है।


निजी व व्यवसायिक वाहन के आपात कालीन उपयाेग के लिए देनी हाेगी यह जानकारी | वाहन का पंजीयन नंबर, आवेदन का नाम, पिता का नाम, पता, वाहन का प्रकार, वाहन अनुमति की अवधि, यात्रा का विवरण आैर यात्रा के प्रयोजन की जानकारी देनी हाेगी। यह फार्म अधिकारियों काे ई-मेल के माध्यम से भरकर भेजा जा सका है। इसके लिए rto.ajmer.tport@rajasthan.gov.in

dto.beawar.tport@rajasthan.gov.in

dto.kishangarh.tport@rajasthan.gov.in

dto.kekri.tport@rajasthan.gov.in

admcityajm@gmail.com

पर संपर्क किया जा सकता है।

मसूदा, पुष्कर, नसीराबाद केकड़ी, सरवाड़, पीसांगन आैर भिनाय के लिए यहां करें संपर्क

{मसूदा - एसडीआे माेहनलाल खटनावलिया 94142-52652 आैर तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी 9602581376 पर संपर्क किया जा सकता है।

{पुष्कर - एसडीआे पुष्कर देविका ताेमर 9953022266 आैर तहसीलदार पंकज बड़गुजर 9414062294 पर संपर्क कर सकते हैं।

{नसीराबाद - एसडीआे राकेश कुमार गुप्ता 9414379866 व तहसीलदार बुद्धिप्रकाश मीणा 9460914296 पर संपर्क कर सकते हैं।

{केकड़ी - एसडीआे सुरेंद्रसिंह पुराेहित 9829687999, तहसीलदार कपिल शर्मा 9783257320, डीटीओ प्रकाश टहलयानी 9057246651 पर संपर्क कर सकते हैं।

{सरवाड़ - एसडीआे तारामति वैष्णव 9460014525 आैर तहसीलदार श्रीकांत व्यास 9649443492 पर संपर्क कर सकते हैं।

{पीसांगन - एसडीआे समुंदर सिंह भाटी 9828478912 आैर तहसीलदार किशनाराम 8949253986 पर संपर्क कर सकते हैं।

{भिनाय - एसडीआे संजू मीणा 7790836780 व तहसीलदार प्रभातस्वरूप मीणा 9680415785 पर संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bvzHL5

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad