पार्सल स्पेशल ट्रेनों का हाेगा संचालन - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 30 मार्च 2020

पार्सल स्पेशल ट्रेनों का हाेगा संचालन


पार्सल स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई की जाएगी। मालगाड़ियों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने के लिए रेलवे की अाेर से पार्सल विशेष रेलगाड़ियां चलाने का प्रस्ताव है। इसमे विभिन्न पार्टियां आवश्यक सामान रेलवे के माध्यम से भेज सकेंगी।

ये तीन गाड़ियां चलेंगी

{ बांद्रा टर्मिनस - लुधियाना वाया अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली

{ कांकरिया-संकरेल गुड्स खडगपुर

{ करामबेली - न्यू गाेहाटी गुड्स शेड

श्री सीमेंट ने दिए 5 हजार मास्क व 300 पीपीई

उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल के प्रयासों से श्री सीमेंट ब्यावर द्वारा रेलवे को 5 हजार मास्क और 300 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) प्रदान किए गए हैं। ये कोरोना के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे चिकित्सा विभाग के डॉक्टर, नर्स, अन्य मेडिकल स्टाफ व अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े रेल कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। रेल कर्मी व उनके परिजन भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। इसके अंतर्गत दौराई स्टेशन पर कार्यरत इंजीनियरिंग विभाग में गैंग नंबर 1 के मेट ज्ञानचंद और उनकी प|ी द्वारा 280 मास्क तैयार कर रेल प्रशासन को उपलब्ध कराए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WZEwbw

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad