अस्पताल की स्किन, ईएनटी, यूराेलाॅजी, सर्जरी यूनिट में लगे ताले, खांसी-जुकाम के रोगी बढ़े - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 26 मार्च 2020

अस्पताल की स्किन, ईएनटी, यूराेलाॅजी, सर्जरी यूनिट में लगे ताले, खांसी-जुकाम के रोगी बढ़े


होमगार्ड ने संभाली अस्पताल की व्यवस्था

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में काेराेना वायरस काे देखते हुए सभी ऑपरेशन आगामी आदेशों तक निरस्त कर दिए गए हैं। इसी कारण अस्पताल के स्कीन, यूराेलाॅजी, सर्जरी व ईएनटी यूनिट में अब सन्नाटा पसर गया है।

बुधवार काे ताे इन यूनिटों के ताले तक नहीं खुल सके। हालांकि इन यूनिटों के चिकित्सकों काे आपातकाल में डयूटी पर अाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। सर्जरी, ईएनटी के चिकित्सक ताे प्रतिदिन यूनिट या अधीक्षक कक्ष में देखे जा सकते हैं। वहीं दूसरी अाेर बुधवार काे अस्पताल में खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया। दवा काउंटर पर भी इन मरीजों की भीड़ अधिक रही।

हाेमगार्ड ने संभाला माेर्चा | काेराेना काे देखते हुए जेएलएन अस्पताल में सुरक्षा की जिम्मेदारी होमगार्ड काे सौंपी गई है। जेएलएन में पूर्व सैनिकों के अलावा चालीस नए होमगार्ड लगाए गए हैं। यह सभी होमगार्ड जवान हैं। इन सभी काे आउटडोर व आपातकालीन यूनिट की व्यवस्था में लगाया गया है।

जेएलएन अस्पताल संक्रमित वार्ड व आेपीडी में उपचार कराने के इंतजार में मरीजों की कतार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajmer News - rajasthan news hospital skin ent urology surgery unit locks cough and cold patients increased


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bsb9mu

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad