एमडीएसयू ने दी 7.64 लाख रुपए की सहायता - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 28 मार्च 2020

एमडीएसयू ने दी 7.64 लाख रुपए की सहायता


अजमेर|काेराेना से जंग लड़ने के लिए एमडीएस यूनिवर्सिटी परिवार ने हाल ही में राहत काेष में सात लाख 64 हजार से ज्यादा की राशि दी है। इसमें कुलपति ने अपने सात दिन का वेतन अाैर सभी कर्मचारियाें, शिक्षकाें अाैर अधिकारियाें ने एक एक दिन का वेतन दिया है।

काेराेना का संक्रमण फैलने के साथ ही एमडीएसयू के कुलपति प्राेफेसर आरपी सिंह ने अपने सात दिन का वेतन देने की घाेषणा के साथ सभी से मदद की अपील की थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी के दाेनाें कर्मचारी संघाें ने भी एक-एक दिन का वेतन देने की घाेषणा की थी। इसी क्रम में यूनिवर्सिटी के शिक्षकाें अाैर अधिकारियाें ने भी एक-एक दिन का वेतन दिया है। गाैरतलब है कि यूनिवर्सिटी में कुल 290 कर्मचारी, 18 शिक्षक अाैर कुल 7 अधिकारी नियुक्त हैं। इन सभी ने अपने एक दिन के वेतन के रूप में कुल 7 लाख 64 हजार रुपए से ज्यादा का अंशदान दिया है।

आयुष नर्सेज ने भी राहत कोष में एक दिन का वेतन दिया

कोराना वायरस (कोविड-19) से आमजन को सहायता के लिए आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी नर्सेज ने शुक्रवार काे अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता काेष में जमा करवाया है। प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी ने बताया कि सभी काे अपना एक दिन का वेतन जमा करवाकर इस महामारी से निपटने में अपना सहयोग प्रदान कर प्रदेश के नर्सेज से भी सहयोग करने की अपील की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bxzx5Y

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad