कोरोना पॉजिटिव युवक 22 दिन तक हरियाणा, दिल्ली पंजाब, चंडीगढ़ और जयपुर घूमकर अजमेर आया था - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 29 मार्च 2020

कोरोना पॉजिटिव युवक 22 दिन तक हरियाणा, दिल्ली पंजाब, चंडीगढ़ और जयपुर घूमकर अजमेर आया था


काेराेना पाॅजिटिव युवक के मिलने के बाद प्रशासन ने नगर निगम की टीम से डिग्गी बाजार, प्लाजा, मदार गेट, तांगा स्टैंड, पन्नीग्राम चाैक, दरगाह बाजार, खादिम माेहल्ला, मूंदड़ी माेहल्ला, घसेटी सहित अासपास के क्षेत्र में बाहर खड़े वाहनों व मकानों के अंदर तक स्प्रे कर सेनिटाइज्ड करवाया। चिकित्सा विभाग की टीम ने काेराेना पॉजिटिव के घर व मस्जिद का निरीक्षण करने के साथ ही फ्यूमीगेशन किया।

नहीं मिल रहा लोगों का सहयाेग

खारीकुई मस्जिद में रहने वाले युवक की रिपोर्ट काेराेना पॉजिटिव अाने के बाद टीम ने क्षेत्र में सर्वे करवाकर यह जानने का प्रयास कि काेई युवक के संपर्क में रहा या बाहर साथ गया था, लेकिन देर रात तक काेई भी एेसा व्यक्ति सामने नहीं अाया जिसने कहा कि वह उनके साथ रहा या अजमेर अाने के बाद यहां अाकर बैठा था। इसी कारण विभाग काे परेशानी हाे रही है।

मस्जिद में रहने वालों काे भी माना संदिग्ध|डिग्गी बाजार के कपड़ा मार्केट स्थित मस्जिद में युवक रहने वाला बताया जा रहा है। पूरा परिवार यहीं रहता है। हालांकि, यहां रहने वाले अन्य लाेगाें काे भी संदिग्ध मानते हुए जांच में लिया गया है।

पंजाब से अाने के बाद से ही युवक को बुखार की शिकायत थी

काेराेना पॉजिटिव युवक की रिपोर्ट आने के बाद सुबह 11 बजे जेएलएन के सीनियर चिकित्सक डाॅ. संजीव माहेश्वरी व डाॅ. नीरज गुप्ता की टीम माैके पर पहुंची। यहां पर उन्होंने पूछताछ की ताे पता चला कि काेराेना पॉजिटिव युवक 1 मार्च से 22 मार्च तक पंजाब हरियाणा की यात्रा करके लौटा है। वह गाइड व ट्रेवल काराेबार से जुड़ा हुअा है।

हिस्ट्री में ये अाया सामने

चिकित्सकाें ने काेराेना पॉजिटिव युवक से पूछताछ की ताे पता चला कि 1 से 22 मार्च तक हरियाणा व पंजाब टूर पर था। इस दौरान उसने हरियाणा, पंजाब, राेहतक, साेनीपत, पानीपत, खैरातल, अंबाला, झालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, भटिंडा, पटियाला, अमृतसर चंडीगढ़ हाेते हुए अजमेर अाया। यहां अाने के बाद वह फिर से सवारी लेकर अजमेर से जयपुर गया।

ना माॅस्क, ना दस्ताने, डाेर टू डाेर सर्वे शुरू | सुबह चिकित्सा विभाग ने अाशा सहयोगियों की मदद से डाेर टू डाेर सर्वे शुरू करवा। इस दौरान इनके पास ना माॅस्क थे ना ही दस्ताने थे।

{ 23 मार्च की रात काे वह अजमेर लाैटा था।

{ 23 से 25 मार्च तक वह घर पर ही रहा। पंजाब से अाने के बाद से ही उसे बुखार की शिकायत थी।

{ 26 मार्च की दोपहर वह जेएलएन हॉस्पिटल जांच करवाने पैदल ही पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे काेराेना वार्ड में भर्ती किया।

{ 27 की शाम जेएलएन हॉस्पिटल की माइक्रोबाॅयोलॉजी लैब से युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव अाई ताे पूरा विभाग हिल गया।

{ 27 की रात युवक के सैंपल जांच के लिए जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल भेजे गए।

{ 28 मार्च की सुबह पांच बजे रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही प्रशासन हरकत में अा गया।

अजमेर। शहर के खारीकुई डिग्गी बाजार में कोरोना पॉजिटिव युवक के मिलने के बाद डोर-टृू-डोर जांच करने पहुंची चिकित्सकों की टीम। युवक के घर के बाहर स्प्रे करती टीम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajmer News - rajasthan news the corona positive young man came to ajmer for 22 days after visiting haryana delhi punjab chandigarh and jaipur
Ajmer News - rajasthan news the corona positive young man came to ajmer for 22 days after visiting haryana delhi punjab chandigarh and jaipur


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33V67Mt

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad