NCB की विजिलेंस रिपोर्ट में समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप, आर्यन खान और भ्रष्टाचार को लेकर कई अहम खुलासे - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 19 मई 2023

NCB की विजिलेंस रिपोर्ट में समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप, आर्यन खान और भ्रष्टाचार को लेकर कई अहम खुलासे

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने अपने परिवार के साथ विदेश में कई यात्राएं की थीं और आय से अधिक संपत्ति के मालिक थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो इसकी जांच कर रहा है. इस रिपोर्ट पर सीबीआई की एफआईआर आधारित है, जिसकी एक प्रति एनडीटीवी के पास है. एजेंसी ने समीर वानखेड़े और कुछ अन्य लोगों पर शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने की धमकी दी गई थी. 

एनसीबी के विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट बताती है कि आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के नाम आखिरी समय में जोड़े गए और कुछ अन्य संदिग्धों का नाम हटा दिया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि छापे के दौरान एक संदिग्ध के पास से रोलिंग पेपर बरामद होने के बावजूद उसे जाने दिया गया. आर्यन खान की हिरासत में चूक की श्रृंखला इशारा करती है कि किरण गोसावी को मौका देने के लिए समीर वानखेड़े ने जानबूझकर समझौता किया था. गोसावी मुंबई क्रूज रेड में स्वतंत्र गवाह था. 

रिपोर्ट में कहा गया कि जांच दल द्वारा एकत्र एनसीबी कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज खराब हो गए थे. रिपोर्ट में कहा गया कि आर्यन खान को जब एनसीबी कार्यालय में लाया गया था उस रात की डीवीआर और हार्ड कॉपी, एनसीबी की मुंबई टीम द्वारा प्रस्तुत कॉपी से अलग थी. 

छह विदेश यात्राएं, 55 दिन रहे 
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि पांच वर्षों 2017 से 2021 तक समीर वानखेड़े ने अपने परिवार के साथ विदेश में छह यात्राएं कीं. इन देशों की सूची में ब्रिटेन, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका और मालदीव शामिल हैं, जहां वह 55 दिनों तक रहे. लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्होंने केवल 8.75 लाख रुपये खर्च किए, जो मुश्किल से ही हवाई यात्रा की लागत को कवर करते हैं. 

महंगी घड़ियां और अन्य संपत्तियों का उल्लेख 
रिपोर्ट में समीर वानखेड़े की महंगी घड़ियों और अन्य संपत्तियों का भी उल्लेख किया गया है जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है. इसमें एक रोलेक्स घड़ी भी शामिल है, जो जाहिर तौर पर उन्हें एमआरपी 22 लाख रुपये से बहुत कम कीमत पर यानी 17 लाख में बेची गई थी. उनके पास मुंबई में चार फ्लैट और वाशिम में 41,688 एकड़ जमीन भी है. 

पैसे का स्रोत बना रहस्य 
एजेंसी के साथ बातचीत में समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि उन्होंने गोरेगांव में पांचवें फ्लैट पर 82.8 लाख रुपये खर्च किए, जिसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये है. उनके और उनकी पत्नी द्वारा शादी से पहले 1.25 करोड़ रुपये में खरीदे गए एक फ्लैट का भी उल्लेख है. इस पैसे का स्रोत एक रहस्य बना हुआ है. 

विदेश यात्राओं का पैसा कहां से आया?
वानखेड़े और उनकी पत्नी के आयकर रिटर्न से पता चलता है कि उनकी वार्षिक आय 45,61,460 है. हालांकि इसमें उन्होंने यह नहीं बताया है कि अपनी विदेश यात्राओं और अन्य संपत्तियों के लिए पैसा कहां से आया. 

ये भी पढ़ें:

* आर्यन खान ड्रग्स केस : NCB पर लगे आरोपों की विजिलेंस जांच पूरी, 3 अफसर दिल्ली तलब
* कोर्डेलिया क्रूज मामला: सीबीआई ने समीर वानखेड़े को पूछताछ के लिए बुलाया; अदालत से मिली राहत
* "शाहरुख खान के परिवार से मांगे गए थे 25 करोड़ रुपये" : समीर वानखेड़े समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज



from NDTV India - India https://ift.tt/mFuGIkX

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad