भोपाल: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत सरकारी खर्च पर हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. 19 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा में 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर ले जाया जाएगा. रविवार को भोपाल के यात्री तीर्थ दर्शन के लिए प्रयागराज गए हैं.
मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया जो अपने बुजुर्गों को तीर्थदर्शन के लिए हवाई सफर करवा रहा है. 24 पुरुष और 8 महिला तीर्थयात्री भोपाल से प्रयागराज गए हैं, उनकी मदद के लिए साथ में एक एस्कॉर्ट भी हैं. ट्रेन से इस तीर्थ यात्रा में 4 से 5 दिन का समय लगता है. हवाई यात्रा से यह सफर 24 से 36 घंटे में पूरा हो जाएगा. सारे यात्रियों को छोड़ने मुख्यमंत्री खुद आए, एक नया ऐलान भी किया.
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने बुर्जुगों को तीर्थ यात्रा कराके मेरा मन धन्य हो रहा है. उन्होंने मौके पर मौजूद तीर्थयात्रियों से बात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की, "अगली बार बुजुर्ग जोड़ों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी." वहीं, तीर्थयात्रियों ने भी CM को धन्यवाद दिया है. मध्यप्रदेश में 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू की गई थी, अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं. लेकिन अब मध्यप्रदेश, देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा करा रहा है.
यह भी पढ़ें -
कर्नाटक जीत के बाद अब अन्य राज्यों पर कांग्रेस की नजर, नेताओं की खींचतान है परेशानी का बड़ा सबब
"यह विभाजनकारी राजनीति...": सोनिया गांधी ने कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद दिया
from NDTV India - India https://ift.tt/9WaBCbY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें