भुवनेश्वर: ओडिशा को ‘बीजद-मुक्त' (बीजू जनता दल से मुक्त) बनाने के उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में एक करोड़ परिवारों से संपर्क करेगी. यह निर्णय भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिशेश्वर टुडू ने भाग लिया.
BJP की राज्य महासचिव लेखाश्री सामंतसिंघार ने कहा कि पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य ओडिशा के लोगों को 23 साल के “बीजद सरकार के कुशासन” से मुक्त कराना है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद सरकार कानून-व्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों में विफल रही है, जिसके कारण झारसुगुड़ा में एक मंत्री की हत्या कर दी गई.
लेखाश्री ने कहा कि राज्य में एक करोड़ परिवारों से संपर्क साधने और उन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और बीजद सरकार की “विफलताओं” से अवगत कराने की योजना बनाई गई है. उन्होंने दावा किया कि बीजद सरकार द्वारा खराब योजनाओं को खराब तरीके से लागू किए जाने के कारण केंद्रीय योजनाओं का लाभ ओडिशा के लोगों तक नहीं पहुंच पाता है. लेखाश्री ने कहा कि भाजपा ओडिशा को ‘बीजद-मुक्त' बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें :
- हिंडनबर्ग केस में SC एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर मार्केट और इंडस्ट्री के दिग्गजों की क्या है राय?
- कश्मीर में जी-20 समूह की बैठक में शामिल नहीं होगा चीन, भारत ने दिया ये जवाब
- पीएम मोदी ने जापानी अखबार को दिये इंटरव्यू में कहा- भारत विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर
from NDTV India - India https://ift.tt/s0dCZP9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें