गांवोंे में पीसांगन ब्लाॅक ताे शहरी क्षेत्र में अजमेर व पुष्कर में सबसे ज्यादा आंकड़ा - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 30 मार्च 2020

गांवोंे में पीसांगन ब्लाॅक ताे शहरी क्षेत्र में अजमेर व पुष्कर में सबसे ज्यादा आंकड़ा


काेराेना वायरस काे राेकने के लिए पिछले बीस दिन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अाैर जिला प्रशासन ने संक्रमण काे राेकने के लिए अब तक जिला प्रशासन ने 6 हजार 438 लाेगाें काे हाेम आइसोलेट किया है। इनमें 920 विदेश से अाए लाेग भी शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र का आंकड़ा देखें ताे यह 4 हजार 896 हैं। वहीं शहरी क्षेत्र की संख्या 1542 है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 9 ब्लाॅक की स्थिति देखें ताे पीसांगन ब्लाॅक में सबसे अधिक 1412 अाैर श्रीनगर में 934 लाेगाें काे आइसोलेट किया है। शहरी क्षेत्र में अजमेर मुख्यालय में 714 अाैर पुष्कर में 533 लाेगाें काे घर पर ही हाेम आइसोलेट किया है। चिकित्सा विभाग ने इन सभी की नियमित जांच के लिए विशेष टीम काे लगा रखा है। सुबह सीनियर डाॅक्टर्स इनकी स्केनिंग करते हैं, जबकि शाम काे नर्सिंग वीडियो काॅलिंग के जरिए स्वास्थ्य जांच रहे हैं। इन सभी काे यदि सेहत में काेई बदलाव देखने काे मिले ताे तुरंत सूचना देने के लिए पाबंद किया है। ताकि काेराेना काे स्टेज तीन (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) में पहुंचने से राेका जा सके। प्रशासन ने यह फैसला काेराेना जांच में सामने अाया की अब तक अजमेर अाने वाले लाेगाें में दुबई, स्विजरलैंड, साउथ अफ्रीका अाैर अमेरिका से अाने वाले युवकों की संख्या काफी तादाद में है। यह लाेग वहां पर रोजगार के लिए गए हुए थे, जाे गत दिनों अजमेर लाैट अाए।

ब्लाॅक पंचायतें घर लोग

अरांई 21 70 105

भिनाय 25 39 69

जवाजा 46 626 750

केकड़ी 31 324 635

मसूदा 40 129 169

पीसांगन 44 522 1412

सरवाड़ 20 143 159

सिलाेरा 33 462 663

श्रीनगर 41 489 934

याेग 301 2804 4896

शहर वार्ड घर लोग

ब्यावर 60 148 183

केकड़ी 30 24 24

बिजयनगर 25 30 30

पुष्कर 25 52 533

सरवाड़ 25 11 11

किशनगढ़ 45 24 28

नसीराबाद 28 17 19

अजमेर 60 714 714

याेग 298 1020 1542



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3arq2oQ

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad