चार थाना क्षेत्रों में सख्ती, पुलिस अनाउंस कर लाेगाें काे घराें में रहने की दे रही है सलाह - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 30 मार्च 2020

चार थाना क्षेत्रों में सख्ती, पुलिस अनाउंस कर लाेगाें काे घराें में रहने की दे रही है सलाह

{पुलिस ने बेवजह बाहर जाने वाले लोगों के वाहनों के किए चालान

क्लॉक टावर, काेतवाली, गंज आैर दरगाह थाना क्षेत्र के कर्फ्यूग्रस्त इलाकाें में रविवार काे पुलिस के सख्ती के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। लाेग घराें से बाहर नहीं निकले, राशन की व्यवस्था के लिए सरकारी वाहन इन क्षेत्राें मे
घूमते नजर आए। कुछएक जगहाें पर लाेगाें ने बाहर आने की काेशिश की ताे पुलिस डंडे के जाेर पर उन्हें खदेड़ा।

चाराें थानाें के प्रभारी सुबह से ही लाउडस्पीकर पर अनाउंमेंट कर लाेगाें काे घराें में रहने की सलाह देते नजर आए। वहीं जिले के बाकी क्षेत्राें में पुलिस ने लाॅकडाउन की सख्ती से पालना करवाई। लाॅकडाउन के उल्लंघन करने वाली दाे महिलाआें के खिलाफ क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

जिलेभर के 34 थानाक्षेत्राें में माेटर व्हीकल एक्ट में कुल 478 वाहन सीज किए गए। मालूम हाे कि डिग्गी बाजार खारीकुई क्षेत्र में एक युवक के काेराेना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा-निर्देशाें पर एक किलाेमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाया गया था। क्लाॅक टावर, गंज, काेतवाली आैर दरगाह थाना इलाके के कई क्षेत्र इस दायरे में आते हैं।

2 महिलाओं पर केस

कर्फ्यूग्रस्त इलाकाें काे छाेड़कर शहर के बाकी इलाकाें में सुबह से रात तक सन्नाटा पसरा नजर आया। लाेग अनावश्यक घराें से बाहर नहीं निकले। किश्चियन गंज क्षेत्र में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालाें के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दाे महिलाआें समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। महिलाआें ने क्षेत्र के लाेगाें काे उकसाकर सड़क पर भीड़ एकत्रित की थी। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि - झलकारी बाई स्मारक के पास बीपीएल क्वार्टर निवासी किरण आैर संताेष सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

महिलाआें ने भीड़ काे लाेगाें काे उकसाकर सड़क पर भीड़ एकत्रित की थी, इसलिए पुलिस ने की कार्रवाई

कर्फ्यूग्रस्त इलाकाें में किसी तरह की काेई छूट नहीं मिलेगी। सरकारी स्तर पर ही राशन सामाग्री वितरित की जा रही है। आज कुछ मेडिकल स्टाेर्स काे खाेलने की अनुमति दी जाएगी। जिले के बाकी क्षेत्राें में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालाें के 478 वाहन एमवी एक्ट में जप्त किए गए हैं। क्रिश्चियन क्षेत्र में दाे महिलाआें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दाेनाें महिलाआें ने भीड़ काे लाेगाें काे उकसाकर सड़क पर भीड़ एकत्रित की थी। -कुंवर राष्ट्रदीप, एसपी, अजमेर

पुलिस ने रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। इस दौरान कई वाहनों को जब्त कर लिया गया। वहीं शहर की हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़क सूनी नजर आई।

आपके क्षेत्र में कर्फ्यू है, घराें से बाहर नहीं निकलें...

कर्फ्यूग्रस्त इलाकाें में काेई मूवमेंट नहीं हाे, इसके लिए पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर सीमांए सीज कर दी हैं। काेराेना ड्यूटी में लगे कार्मिकाें व अफसराें के अलावा इन क्षेत्राें से निकलने की किसी काे अनुमति नहीं दी गई। डिग्गी बाजार में जहां काेराेना पाॅजिटिव मिला है, वहां सिर्फ मेडिकल स्टाॅफ आैर साेडियम हाईड्राेक्लाेराइट का छिड़काव करने वाले वाहनाें काे ही प्रवेश की अनुमति दी गई। क्लाॅक टावर थानाप्रभारी सूर्यभान सिंह, काेतवाली थानाप्रभारी शमशेर खां, दरगाह थानाप्रभारी हेमराज आैर गंज थानाप्रभारी जयसिंह मय जाप्ता अपने-अपने क्षेत्राें में लाेगाें से घराें में ही रहने का अनाउंस करते नजर आए।

478 वाहन किए जब्त

जिलेभर में लाॅकडाउन के दाैरान वाहनाें पर अनावश्यक निकलने वाले लाेगाें के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए माेटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की। अजमेर शहर के 9 थानाें सहित जिले के 34 थाना क्षेत्राें में कुल 478 वाहनाें काे सीज किया गया। इन वाहनाें में दुपहिया आैर चार पहिया दाेनाें तरह के वाहन शामिल हैं।

बांटे मास्क आैर सेनेटाइजर

सामाजिक संस्थाआें द्वारा शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानाें काे मास्क आैर सेनेटाइजर का वितरण किया गया। पुलिस के लिए सुबह-शाम चाय की व्यवस्था के लिए शहरवासी बढ़कर आगे आ रहे हैं। पुलिसकर्मी जिन क्षेत्र में तैनात हैं, वहीं आसपास रहने वाले लाेग घराें से उनके लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था कर रहे हैं।

कर्फ्यूग्रस्त इलाकाें में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी, आज सिर्फ मेडिकल स्टाेर्स काे खाेलने की दी जा सकती है अनुमति

शहर के बाकी क्षेत्राें में भी नजर आया सख्ती का असर


{जिले के 34 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 478 वाहनों को किया जब्त

शहर में पसरा सन्नाटा.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajmer News - rajasthan news strict in four police station areas the police will announce that they are giving advice to stay in the pit
Ajmer News - rajasthan news strict in four police station areas the police will announce that they are giving advice to stay in the pit
Ajmer News - rajasthan news strict in four police station areas the police will announce that they are giving advice to stay in the pit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UJadU4

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad