कोर्ट भवन के निर्माण में लगे श्रमिकों को मिली मजदूरी, मास्क भी दिए - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 29 मार्च 2020

कोर्ट भवन के निर्माण में लगे श्रमिकों को मिली मजदूरी, मास्क भी दिए


संयोगिता नगर में निर्माणाधीन जिला एवं सेशन न्यायालय के भवन में करीब 180 मजदूर दूसरे राज्यों के कार्य कर रहे हैं। इन मजदूरों के प्रति ठेकेदार का रवैया ठीक नहीं था। शनिवार को न्यायधीश अनूप कुमार सक्सेना के निर्देश पर ठेकेदार ने मजदूरों को 500-500 रुपए और सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध कराए।

अन्य राज्यों से ये मजदूर टिन शेड में रह रहे थे, जिनकी आज दैनिक भास्कर ने सुध ली। मजदूरों से पता करने पर मालूम हुआ कि अधिकतर मजदूर झारखंड सहित अन्य राज्यों के हैं। इनके प्रति ठेकेदार का रवैया ज्यादा ठीक नहीं था।

इस पर लोक अभियोजक विवेक पाराशर के जरिए जिला न्यायधीश अनूप कुमार सक्सेना को जानकारी दी गई। न्यायधीश सक्सेना द्वारा निर्देश देने के बाद मजदूराें के लिए मजदूरी, सेनेटाइजर और मास्क के साथ ही भोजन व्यवस्था भी कराई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajmer News - rajasthan news the workers engaged in the construction of the court building were also given wages masks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bCS151

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad