जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ने ‘मल्टी यूजर वेंटीलेटर’ सिस्टम बनाया, एक साथ 4 जिन्दगी बचेंगी - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 29 मार्च 2020

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ने ‘मल्टी यूजर वेंटीलेटर’ सिस्टम बनाया, एक साथ 4 जिन्दगी बचेंगी

जयपुर.कोरोनावायरस के चलते देश वेंटीलेटर की कमी से जूझ रहा है, वहीं अमेरिका की तर्ज पर पहली बार जयपुर के जगतपुरा स्थित जेएनयू हॉस्पिटल मल्टी यूजर वेंटीलेटर सिस्टम तैयार किया है। जिससे एक साथ चार लोगों को आर्टिफिशियल सांस देकर जिन्दगी को वेंटीलेटर किया जा सकता है। अमेरिका के डॉक्टरों के सहयोग से तैयार मल्टी यूजर वेंटीलेटर सिस्टम का इस्तेमाल कर लाखों जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

अमेरिकी वैज्ञानिकों की सहायता से बनाया, आम वेंटीलेटर से सस्ता पड़ेगा
किसी भी रेगुलर को वेंटीलेटर के साथ दो टी पीस कनेक्टर जोड़ते हैं। इसमें एक को इन्सपीरेटरी पोर्ट के साथ तथा दूसरे को एक्सीरेटरी पोर्ट के साथ जोड़ा जाता है। फिर उनसे वेंटीलेटरी सर्किट के साथ जोड़ दिया जाता है। ऐसा सिस्टम वेंटीलेटर की कमी के समय ही एक जैसे मरीजों में काम में लिया जा सकता है। ताकि क्रास संक्रमण को बचाया जा सके

वेंटीलेटर की कमी को भी पूरा कर सकता है यह सिस्टम

देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण वेंटीलेटर की कमी को देखते हुए हमारे यहां के डॉक्टरों की टीम ने अमेरिका के हॉस्पिटल से ऐसा मल्टी यूजर वेंटीलेटर बनाया है, जिसमें एक से चार लोगों को रखा जा सकता है। ऐसे सिस्टम को राज्य में भी लागू कर सकते हैं। यह सिस्टम न केवल सस्ता पड़ेगा बल्कि वेंटीलेटर की कमी को भी पूरा कर सकता है। -डॉ. संदीप बख्शी, चांसलर, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3asCHbh

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad