घराें पर सिंधी भाषा सिखाने के लिए चलाया अभियान - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

घराें पर सिंधी भाषा सिखाने के लिए चलाया अभियान


अजमेर | पूज्य सिंधी पंचायत पदाधिकारियाें की अाेर से लाॅकडाउन के दाैरान घर-घर सिंधी भाषा अाैर संस्कृति की जानकारी देने के लिए गुरुवार से अभियान शुरू किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक एवं पंचायत के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि ये निर्णय अध्यक्ष भागचंद दौलतानी एवं उपाध्यक्ष किशोर विधानी के नेतृत्व में लिया गया। सिंधी भाषी लोगों द्वारा घराें पर रहने के दौरान परिवार के एेसे सदस्य जो अंग्रेजी, हिंदी अथवा अन्य भाषा के माध्यम के विद्यालयों में अध्ययनरत है, उनको मातृ भाषा सिंधी सिखाई जाएगी। इस अभियान के तहत नानक का बेडा निवासी राजेश झूरानी ने अपने निवास पर परिवार के बच्चों भव्य झूरानी,पलक झूरानी,वनिशा झूरानी,तनुष झूरानी और शिवम झूरानी को सिंधी सिखाना शुरू किया। पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के मदार निवासी ओम प्रकाश प्रीतमानी एवं पिता ने अपने परिवार के बच्चों को सिंधी सिखाई। पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव रमेश लालवानी ने हरिओम कॉलोनी चंद्रवरदाई नगर स्थित निवास पर प|ी जसोता लालवानी के साथ पुत्र प्रियेश लालवानी को सिंधी सिखाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajmer News - rajasthan news campaign to teach sindhi language on hoarding


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WNIiFc

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad