मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं मददगार, आज से बांटेंगे 5-5 दिन के फूडपैक, ऑनलाइन जुटाई 1 कराेड़ की राशि - Rajasthan News

Letest News Rajasthan India

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं मददगार, आज से बांटेंगे 5-5 दिन के फूडपैक, ऑनलाइन जुटाई 1 कराेड़ की राशि


जमाखाेरी आैर कालाबाजारी करने वालाें आईना दिखाने के लिए संकटकाल में लाेगाें की मददगार मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं। जिलेभर में जहां चावल, दाल, मसाले आैर तेल की जमकर कालाबाजारी हाे रही है, वहीं धनारी ई-काॅमर्स की डायरेक्टर एनआरआई साेनिया बुलानी के साथ सेवा क्लीनिक, जयशु वर्ल्ड फाउंडेशन आैर सतगुरु ग्रुप की पहल पर शहर के लाेगाें ने संकल्प लिया है कि ज्यादा से ज्यादा गरीबाें के लिए घर बैठे 5-5 दिन की राशन सामग्री निशुल्क पहुंचाई जाएगी। धनारी की आेर से 25000 पैकेट की व्यवस्था कर इस मुहिम काे जारी रखने के लिए फूडपैक प्लेज के नाम से फेसबुक बनाया आैर लाेगाें से आग्रह किया कि मददगार बनें ताकि काेई भी भूखा नहीं रहे। इसके बाद एक के बाद एक लाेग जुड़ते चले गए आैर फूड पैकेट के लिए करीब एक कराेड़ की राशि जमा हाे गई।

यूं बन सकते हैं आप मददगार : धनारी फूड पैकेज प्लेज के फेसबुक पेज से जुड़कर आप भी मददगार बन सकते हैं। इस पेज पर हर मिनट मददगाराें की संख्या बढ़ते जा रही है। अब तक करीब 50000 फूड पैकेट्स के लिए राशि जमा हाे चुकी है।

यहां भी कर रहे हैं भामाशाह मदद : निकाय विभाग के उपनिदेशक कार्यालय से जुड़कर भी आप फूड पैकेट्स की व्यवस्था कर सकते हैं। अजमेर शहर में भामाशाह व अक्षयपात्र की मदद से भाेजन तैयार करवाया जा रहा है।

फूडपैक प्लेज में मिलेगी यह सामग्री, एक व्यक्ति के लिए 5 दिन के लिए हाेगी पर्याप्त

साेनिया बुलानी ने बताया कि फूडपैक काे प्लेज यानी प्रार्थना नाम दिया गया है। काेराेना के इस संकट से उभरने के लिए प्रार्थना ही सबसे बड़ी शक्ति है। शहर में जब काेई भूखा नहीं हाेगा ताे यह प्रार्थना साकार हाेगी। सभी जरूरतमंदाें काे उनके घराें पर फूड पैक प्लेज मुहैया करवाए जाएंगे। इस पैकेट में 1 किलाे चावल, 500 ग्राम दाल, कुकिंग आॅयल, नमक आैर मिर्च शामिल है।

ये हैं मसीहा | साेनिया बुलानी ने 25 हजार पैकेट की व्यवस्था की है। जबकि सतगुरु ट्रेवल्स टीम ने 451, संताेष पंजाबी ने 250, सुरेश चेलानी 150, गाैतम गुर्जर 200, विजय खटवानी 251, सुमित लालवानी 201, विनाेद 200, हितेश लालवानी 201, भावेश 250, दिलीप चाैधरी 251, प्रकाश रामचंदानी 251, रमेश जिवानी 251, देव मनवानी 501, शैंकी साेनी 201, बंटी भाई 350, मुकेश शमनानी 251, नरेश पंजाबी 250, अनिल रामचंदानी 201, विजय कारानी 500, अनिल नय्यर 251, मनाेज कुमार 251, विजय साेलंकी 251, मनीष मुजारदी 251, देवराज गुर्जर 250, रविंद्र माेटवानी 200, सुशील 500, भागचंद खन्ना 200, रामनिवास 250, निनेश खुशलानी 200, धर्मेश गहलानी 416 आैर लाेकेश लालवानी ने 201 पैकेट्स की व्यवस्था की है। इनके अलावा भी कई मददगार मसीहा एेसे हैं जिन्हाेंने 50, 100 आैर 150 पैकेट्स की व्यवस्था कर कदम से कदम मिलाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajmer News - rajasthan news being a messiah is coming forward from today onwards will distribute 5 5 days food packs online raised amount of 1 crore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jf2lEr

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad